उत्तर प्रदेश भूखण्डगाटे के वाद ग्रस्त स्थिति को जाने

उत्तर प्रदेश भूखण्डगाटे के वाद ग्रस्त स्थिति विवरण यह दर्शता हैं. की उस भूखण्ड पर किसी प्रकार का क़ानूनी विवाद तो नहीं हैं. भूखण्डगाटे के वाद ग्रस्त स्थिति विवरण से उस जमीन भूखंड के स्वामित्व और क़ानूनी अधिकार के बारे में जानकारी मिल जाती हैं.

किसी भूमि के वाद ग्रस्त स्थिति विवरण को भूलेख उत्तरप्रदेश पोर्टल के मदद से घर बैठे ही ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस लेख में उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.

भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति को जाने

Step 01 – https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.

Step 02 – आप्शन “भूखण्ड/गाटे वाद ग्रस्त स्थिति जाने” को क्लिक करें.

रियल टाइम खतौनी नक़ल

Step 03 – अब जनपद (District), तहसील और ग्राम को चुने.

Step 04 – खसरा/गाटा नंबर को भरकर “खोजे” को Click करें. फिर खसरा/गाटा को सेलेक्ट करके “गाटा प्रस्थिति” पर Click करें.

गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति

Step 05 – आपने जो खसरा/गाटा संख्या दर्ज किया हैं. अगर उसपर को क़ानूनी विवाद चल रहा हो तो उसका विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.

RCCMS पोर्टल पर वादग्रस्त भूमि का विवरण कैसे जाने

कंप्यूटरीकृत वाद संख्या अगर आपके पास हैं. तो RCCMS पोर्टल पर वादग्रस्त भूमि का विवरण देख सकते हैं.

Step 01https://vaad.up.nic.in/ पोर्टल पर जाएँ.

RCCMS पोर्टल

Step 02 – “वाद खोज विधि” को सेलेक्ट करें.

वाद खोज विधि

Step 03 – “कंप्यूटरीकृत वाद सं०” को Select करें.

कंप्यूटरीकृत वाद सं०

Step 04 – कंप्यूटरीकृत वाद संख्या को दर्ज करके “प्रदर्शित करें” पर Click करें.

कंप्यूटरीकृत वाद संख्या

Step 05 – जो विवाद भूखंड पर चल रहा हैं. उसका विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.

संबंधित लेख
Farmer Registry MP भूलेख उत्तर प्रदेश खसरा / खतौनी की नकल
भूलेख नक्शा यूपी Online देखें Farmer Registry UP

Leave a Comment