Bhulekh UP भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल (upbhulekh.gov.in) उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं. इस भूलेख पोर्टल पर UP के भूमि रिकॉर्ड (Land Records) को डिजिटल कर दिया गया हैं. अब कोई भी नागरिक Online भूलेख खसरा / खतौनी की नकल प्रतिलिपि को देख सकता हैं.
इस पोस्ट में Online उत्तरप्रदेश राज्य के भूमि रिकॉर्ड जैसे – रियल टाइम खतौनी नक़ल, भू नक्शा, तहसील भूलेख खतौनी नकल को कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
खतौनी की नकल देखने की प्रक्रिया
Step 01 – https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.
Step 02 – सेलेक्ट करें “खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल देखे” को.
Step 03 – अब भूमि रिकॉर्ड को देखने के लिए अपने जनपद, तहसील और गांव को सेलेक्ट करें.
Step 04 – भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए आपको 5 विकल्प दिखाई देते हैं. आप इन विकल्पों में से चुनाव करके उसकी जानकारी को दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करें. फिर खसरा/ खतौनी का चुनाव करके “उद्धरण देखे” को क्लिक करके कैप्चा को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- भूमि श्रेणी द्वारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
Step 05 – अब भूलेख खतौनी नकल प्रतिलिपि ओपन हो जाती हैं.
नोट – यदि किसी गांव की भूलेख नकल नही मिल रही हैं. तो रियल टाइम खतौनी में उन सभी गांव की भूलेख खतौनी को देखा जा सकता हैं.
रियल टाइम खतौनी नक़ल देखें
Step 01 – https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.
Step 02 – “रियल टाइम खतौनी” सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब रियल टाइम खतौनी देखने के लिए अपने जनपद, तहसील और गांव को सेलेक्ट करें.
Step 04 – भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए आपको 5 विकल्प दिखाई देते हैं. आप इन विकल्पों में से चुनाव करके उसकी जानकारी को दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करें. फिर खसरा/ खतौनी का चुनाव करके “उद्धरण देखे” को क्लिक करके कैप्चा को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- भूमि श्रेणी द्वारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
Step 05 – अब रियल टाइम खतौनी नक़ल प्रतिलिपि ओपन हो जाती हैं.

भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति को जाने
Step 01 – https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.
Step 02 – आप्शन “भूखण्ड/गाटे वाद ग्रस्त स्थिति जाने” को क्लिक करें.
Step 03 – अब जनपद (District), तहसील और ग्राम को चुने.
Step 04 – खसरा/गाटा नंबर को भरकर “खोजे” को Click करें. फिर खसरा/गाटा को सेलेक्ट करके “गाटा प्रस्थिति” पर Click करें.
Step 05 – आपने जो खसरा/गाटा संख्या दर्ज किया हैं. अगर उसपर को क़ानूनी विवाद चल रहा हो तो उसका विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.