Farmer Registry UP – उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने Agristack UP के अंतर्गत Kisan Registry UP का शुरु किया हैं. इस योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के किसानों का एक डाटाबेस तैयार करके किसानों को एक डिजिटल यूनिक आईडी प्रदान करना हैं. जिससे किसानों को केन्द्र या राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकें.
इस लेख में Farmer Registry UP क्या हैं? किसान रजिस्ट्री यूपी के लिए ऑनलाइन Agri Stack UP Registration, Login, Status Check कैसे करते हैं. इसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई हैं.
महत्वपूर्ण लिंक | |
Dashboard | Check Enrollment Status |
Login With CSC | Farmer Registration |
Farmer Registry UP क्या हैं?
कृषि क्षेत्र में सुधार करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई हैं. किसान Agristack UP Portal पर जाकर अपना Farmer Registration UP का करा सकते हैं. इससे किसानों का एक डेटाबेस (Data Base) सरकार के पास तैयार हो जाता हैं. किसानों को एक यूनिक ID (Farmer Registry Card) इस योजना के अंतर्गत दिया जाता हैं. जिससे सरकारी योजनाओं (Government schemes) तक आसानी से पहुँच प्राप्त करने में, पीएम-किसान, फसल बीमा योजना और अन्य विभिन्न प्रकार के सब्सीडी का लाभ प्राप्त करके में आसानी होती हैं.
UP Farmer Registry को भूमि रिकॉर्ड, आधार और बैंकिंग से जोड़कर सरकारी योजाओं और सुविधाओं को किसानों तक आसानी से पहुचाना हैं. यह सिस्टम सरकारी योजनाओं के वितरण (Distribution) में पारदर्शिता और धोखाधड़ी की रोकथाम करता हैं.
Farmer Registry Card बनवाने के उद्देश्य
- एक डिजिटल पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसानों को देना हैं.
- Agristack Farmer Registry UP का हो जाने से KYC बार – बार कराने की जरुरत नहीं पड़ती हैं.
- इस सिस्टम से फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी नहीं हो पाएगा. जिससे किसानों को पूरा लाभ प्राप्त होगा.
- सरकारी योजनाओं की सब्सीडी को सीधे किसानों के बैंक एकाउंट में पहुचाना हैं.
- Kisan Farmer Registry से भरोसा हो जाता हैं. की योजना का लाभ सही किसान तक पहुचेगा.
- किसानों को KCC के माध्यम से सस्ते दर पर ऋण (Loan) उपलब्ध कराना हैं.
- Farmer Registry से सरकार को किसानों के लिए योजना बनाने में आसानी होगी.
Kisan Farmer Registry UP के लाभ
- सिचाई सेवा, कीटनाशक और उर्वरक के लिए आसान आवेदन प्रक्रिया
- सरकारी योजनाओं तक आसानी से पहुँच
- बेहतर पारदर्शिता से भ्रष्टाचार में कमी
- किसानो का सही सटीक डेटा का संग्रहण
- प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्राप्त करना
- डिजिटल और तकनीकी दृष्टी से सशक्त बनाना
- तेज़ प्रोसेसिंग
- बेहतर निगरानी
किसान रजिस्ट्री यूपी के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नम्बर
- भूमि से संबंधित दस्तावेज खसरा/खतौनी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाती प्रमाण पत्र
Farmer Registration UP का Agristack UP Portal पर कैसे करें?
Step 01 – फार्मर रजिस्ट्री उत्तर प्रदेश के लिए पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in/ पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर “Farmer” टैब को सेलेक्ट करके “Create New user Account” पर क्लिक करें.
Step 03 – अब Aadhaar e-KYC का पेज प्रदर्शित होता हैं. यहाँ पर अपना आधार कार्ड नम्बर को दर्ज करके चेक बॉक्स को चेक करें. और Submit बटन को क्लिक करें.
Step 04 – आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके Verify पर क्लिक करें.
Step 05 – अब आपके सामने किसान का डिटेल ओपन हो जाता हैं. फिर एक मोबाइल नम्बर को दर्ज करके उसे Verify करना हैं. उसके बाद अपने Password को सेट करके “Creat My Acount” बटन पर क्लिक करें. आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता हैं. अब आप अपने मोबाइल नम्बर और इस पासवर्ड से Agri Stack UP पोर्टल को Login कर सकते हैं.

UP Farmer Registry के लिए Login कैसे करें?
Step 01 – फार्मर रजिस्ट्री उत्तर प्रदेश Login के लिए पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in/ पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर “Farmer” टैब को सेलेक्ट करके लॉगइन करने के लिए मोबाइल नम्बर को दर्ज करें. फिर दो विकल्प दिखाई देते हैं. आप Password को सेलेक्ट करके अपने पासवर्ड को दर्ज करें. फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें.
Step 03 – लॉगइन करते ही किसान का डिटेल्स प्रदर्शित होता हैं. यहाँ पर “Register as Farmer” के विकल्प पर क्लिक करना हैं.
Step 04 – आप रजिस्टर मोबाइल नम्बर को बदलना चाहते हैं. तो yes पर क्लिक करके बदल सकते हैं. नहीं तो No पर क्लिक करें.
Step 05 – अगर आपका डिटेल मैच नहीं करता हैं. तो आप उसे Edit करके अपडेट कर सकते हैं. Land Ownership Details में Owner को सेलेक्ट करना हैं. फिर Agriculture और Land Owning Farmer विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
Step 06 – भूमि की जानकारी को “Fetch Land Details” को Click करके भरना हैं. आप Land का विवरण “Verify All Land” पर क्लिक करके देख सकते हैं.
Step 07 – Social Registry Details सेक्शन में अगर आपके पास राशनकार्ड और फैमिली आईडी हैं. तो उसकी जानकारी को भरें. फिर Revenue और I Agree को सेलेक्ट करके “Save” बटन को क्लिक करें.
Step 08 – E-Sign करने के लिए “Proceed E-Sign” पर क्लिक करके फिर अपना आधार नंबर को दज करें. आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें. सफलतापूर्वक farmer registration up का हो जाता हैं.
Step 09 – आपको एक Farmer Enrollment ID मिल जाती हैं. जो काफी महत्वपूर्ण हैं. इसे नोट करें. या Download Pdf पर क्लिक करके डाउनलोड करें.

Farmer Registry UP Status चेक करने की प्रक्रिया
Step 01 – Farmer Registry UP Status चेक करने के लिए पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in/ पर जाएँ.
Step 02 – अब “Check Enrolment Status” के विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 03 –आपके सामने दो विकल्प Enrolment ID और Aadhaar Number स्टेटस चेक करने के लिए दिखाई देते हैं. आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके उस जानकारी को दर्ज करें. और “Check” पर क्लिक करें.
Step 04 – किसान रजिस्ट्री का विवरण दिखाई देता हैं. आपका आवेदन को अभी Approval मिला हैं की नहीं. आवेदन Approval हो गया हैं. तो फॉर्मर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Verification & Approval Process
- आपने फार्मर रजिस्ट्री करते समय जो विवरण भरे हैं. यदि वह विवरण भूमि रिकॉर्ड से मैच करता हैं. तो Approval जल्दी हो जाता हैं.
- यदि आपका भूमि विवरण रिकॉर्ड से मैच नहीं करता हैं. तब आपको मैनुअल सत्यापन करानी होती हैं.
- जब फार्मर रजिस्ट्री का सत्यापन हो जाता हैं. तब किसान को एक Farmer ID प्रदान की जाती हैं.
- आप Agristack UP पोर्टल पर जाकर Farmer Registry Card को डाउनलोड कर सकते हैं.
Agristack UP Dashboard
Step 01 – स्टेटस डैशबोर्ड के लिए पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in/ पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर मेनू में से “Dashboard” पर क्लिक करें.
Step 03 – डैशबोर्ड पर राज्य के सभी जिलों में Farmer Registry के लिए कितना Enrollment हुआ हैं. कितने को Approval मिला हैं. कितना Pending में हैं. इसकी जानकारी मिल जाती हैं.

फार्मर रजिस्ट्री के समय ध्यान रखने वाली बातें
- मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- खतौनी / खाता संख्या मैच करना चाहिए
- जमीन का सही विवरण के लिए सही गांव और तहसील का चुनाव करें.
- जमीन जहाँ पर स्थित हो उसका ऐड्रेस भरें. न की अपना ऐड्रेस.
FAQ
फार्मर आईडी क्या हैं?
कृषि क्षेत्र में सुधार हो इसके लिए सभी किसानों को एक फार्मर आईडी प्रदान की जाती हैं. इस आईडी के मदद से सभी किसानों का एक सटीक डिजिटल डाटाबेस तैयार होता हैं. इस आईडी को किसान के आधार कार्ड, जमीन के रिकॉर्ड, बैंक खाता से जोड़ा जाता हैं. जिससे सही किसान को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके. और किसानो के साथ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार न हो.
फार्मर आईडी बनवाने के लिए कौन सा पोर्टल हैं?
आप agristack up पोर्टल (https://upfr.agristack.gov.in/) पर जाकर अपना फार्मर आईडी बना सकते हैं.
एग्री स्टैक क्या हैं?
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक एग्री स्टैक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया हैं. जिससे केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कृषि संबंधित सभी योजनाओं का लाभ सीधे सही किसान को प्राप्त हो सकें.