Bhulekh UP – भूलेख उत्तर प्रदेश खसरा / खतौनी की नकल 2025

Bhulekh UP भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल (upbhulekh.gov.in) उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं. इस भूलेख पोर्टल पर UP के भूमि रिकॉर्ड (Land Records) को डिजिटल कर दिया गया हैं. अब कोई भी नागरिक Online भूलेख खसरा / खतौनी की नकल प्रतिलिपि को देख सकता हैं.

इस पोस्ट में Online उत्तरप्रदेश राज्य के भूमि रिकॉर्ड जैसे – रियल टाइम खतौनी नक़ल, भू नक्शा, तहसील भूलेख खतौनी नकल को कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.

खतौनी की नकल देखने की प्रक्रिया

Step 01https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.

Step 02 – सेलेक्ट करें “खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल देखे” को.

Bhulekh UP

Step 03 – अब भूमि रिकॉर्ड को देखने के लिए अपने जनपद, तहसील और गांव को सेलेक्ट करें.

Step 04 – भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए आपको 5 विकल्प दिखाई देते हैं. आप इन विकल्पों में से चुनाव करके उसकी जानकारी को दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करें. फिर खसरा/ खतौनी का चुनाव करके “उद्धरण देखे” को क्लिक करके कैप्चा को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • भूमि श्रेणी द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

up bhulekh

Step 05 – अब भूलेख खतौनी नकल प्रतिलिपि ओपन हो जाती हैं.

bhulekh khatauni

नोटयदि किसी गांव की भूलेख नकल नही मिल रही हैं. तो रियल टाइम खतौनी में उन सभी गांव की भूलेख खतौनी को देखा जा सकता हैं.

रियल टाइम खतौनी नक़ल देखें

Step 01 – https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.

Step 02 – “रियल टाइम खतौनी” सेलेक्ट करें.

रियल टाइम खतौनी नक़ल

Step 03 – अब रियल टाइम खतौनी देखने के लिए अपने जनपद, तहसील और गांव को सेलेक्ट करें.

Step 04 – भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए आपको 5 विकल्प दिखाई देते हैं. आप इन विकल्पों में से चुनाव करके उसकी जानकारी को दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करें. फिर खसरा/ खतौनी का चुनाव करके “उद्धरण देखे” को क्लिक करके कैप्चा को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • भूमि श्रेणी द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

भूमि रिकॉर्ड

Step 05 – अब रियल टाइम खतौनी नक़ल प्रतिलिपि ओपन हो जाती हैं.

खतौनी नक़ल प्रतिलिपि
भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति को जाने

Step 01 – https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.

Step 02 – आप्शन “भूखण्ड/गाटे वाद ग्रस्त स्थिति जाने” को क्लिक करें.

रियल टाइम खतौनी नक़ल

Step 03 – अब जनपद (District), तहसील और ग्राम को चुने.

Step 04 – खसरा/गाटा नंबर को भरकर “खोजे” को Click करें. फिर खसरा/गाटा को सेलेक्ट करके “गाटा प्रस्थिति” पर Click करें.

गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति

Step 05 – आपने जो खसरा/गाटा संख्या दर्ज किया हैं. अगर उसपर को क़ानूनी विवाद चल रहा हो तो उसका विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.

भूलेख नक्शा यूपी Online देखें

Step 01https://upbhunaksha.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर अपना जिला, तहसील, गांव और Plot No का चुनाव करें.

भूलेख नक्शा यूपी

Step 03 – आपने जो Plot No चुना हैं. उसका भू नक्शा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. आप “Map Report” पर क्लिक करके PDF फॉर्मेट में भू नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं.

भू नक्शा विवरण
Bhulekh Uttar Pradesh पोर्टल के लाभ

upbhulekh.gov.in यूपी भूलेख पोर्टल के कई लाभ हैं. जैसे – घर बैठे ही भूमि रिकॉर्ड के बारे में Online पता चल जाता हैं. तहसील का चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. जिससे समय की बचत होती हैं. इस कार्य प्रणाली से पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी में कमी आई हैं.

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • खतौनी (13 कॉलम) की नकल देखें
  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
  • भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
  • भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
  • राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
  • सरकारी भूमि खोजें
  • निष्क्रांत सम्पति
  • शत्रु सम्पति
  • राजकीय आस्थान
  • यूपी भूलेख संपर्क विवरण

यूपी भूलेख हेल्पलाइन

कम्प्यूटर सेल
राजस्व परिषद्, लखनऊ
उत्तर प्रदेश
0522-2217145
bhulekh-up@gov.in

संबंधित लेख
Farmer Registry MP भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति को जाने
भूलेख नक्शा यूपी Online देखें Farmer Registry UP

Leave a Comment